एक लड़का अपनी पड़ोस की आंटी को घर छोड़ने गया । घर पंहुचने पर

Share:

Hindi funny jokes sms


एक लड़का अपनी पड़ोस
की आंटी को घर
छोड़ने गया ।
घर पंहुचने पर
.
आंटी :- " बेटा रात बहुत
हो गयी है तू
अन्दर गुल्लू के साथ उसके
कमरे में सो जा "
.
लड़का :-" नहीं आंटी में
यही सोफ़े
पर सो जाउंगा
.
लड़का वही सोफ़े पर सो
गया ।
.
सुबह एक बहुत ही सुन्दर
लड़की
चाय लेकर आयी
.
लड़के ने पूछा "आप कौन ?
.
लड़की :- " मै गुल्लू ,और
आप कौन ?"
.
लड़का :- "मै साला उल्लू
–--------------------@----------------------------------

1.Hindi shayari sms


वो Exam Hall में आकर बैठती ही है कि,
उसे याद आया,
'पेन' लाना भूल गयी है ...
.
.
इतनेमे एक छोटीसी बच्ची दौडते दौडते उसकी तरफ आती है,  हाथ आगे कर कहती है,
'' मम्मी ..... पेन.....''..
.
क्लास के सभी लडके आश्चर्यचकित होकर, ''
Ohhhh....मम्मी ''...

संतूर वंतूर का कोई कमाल नही.......
फेल हुयी थी 8 बार .. !
------------------------------------------------------
फेसबुक दुनियां की एक मात्र ऐसी जगह है,

जहां आप..

दूसरे की घरवाली को भी  लाईक कर सकते हैं.
-------------------------------------------------------
गब्बर :- गंदे
सांबा :- आप गंदे

गब्बर :- गंदे
सांबा :- आप गंदे

गब्बर :- गन दे रे  कनवा  भैरा साले अन्ते तनते  सुनथस
-------------------------------------------------------

2.Hindi shayari status



दर्द वाला स्टेटस
तो हम यूँ ही डाल देते  है,
वरना किसी लड़की की इतनी हिम्मत कहाँ
जो हमे तड़पा सके.
--------------------------------------------------------
 आज का महाज्ञान :

जन्म और मृत्यु ईश्वर के हाथ में है..

इंसान के हाथ में सिर्फ़ मोबाइल है.
–-------------------------------------------------------

एक बार रात को मैं दारू पीने बैठा था,

तभी मेरा दारू  खत्म   हो गया !

मैने अपने दोस्त को फोन किया उसने मुझे 1कावटर दिया

सुबह उसकी नौकरी लग गई।

उसने दूसरे लोगो को बताया अौर

एक व्यक्ति ने मुझे 1हाफ दिया तो उसे 10

 लाख की लौटरी लग गई

एक व्यक्ति ने मुझे 1बोतल दिया

 तो उसे अपने खेत मे गड़ा हुआ धन मिला।

एक युवक ने मुझे पिलाने

 की सोच ही रहा था की उसको रास्ते मे i phone  पड़ा मिला।

एक व्यक्ति ने इस मेसेज का मजाक उडाया तो उसकी

 बीवी भाग गई !!

एक लड़की की शादी नही हो रहि थी तो उसने मन ही मन

 मेरा ध्यान किया और पिलाने की सोची तो उसे

एक हेंडसम सा पती मिला

मेरा नम्बर आप सब को पता ही है। लाभ उठाने में देर ना

 करें। अपने सभी इष्ट मित्रों को भी बताएं।

आगे आपकी मर्जी।

        धन्यवाद !

नोट:- कभी भी कही पर भी
------------------------------------------------

3.Hindi sms shayri

स्कूल में आग लग गई।
सब बच्चे खुश थे कि स्कूल नहीं जानापड़ेगा
 पर एक बच्चा उदास था।
अध्यापक बेटा तुम दुखी क्यों हो?
बच्चा - सर आप जिन्दा कैसे बच गए?

Post a Comment

No comments